नाम-रोबिट प्रसाद
स्थान-जिला बलरामपुरC.G.
मोबाइल. न.6260677329
बलरामपुर जिले के कुसमी में देखने को मिला और फरिश्ते के रूप में पुलिसकर्मी सामने आए..अब चारों तरफ पुलिसकर्मियों की तारीफें हो रही है
दरअसल पूरा मामला कुसमी विकासखंड का है.. हाल में अगर बात करें तो कोरोना के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है..लॉक डाउन के बीच पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं .. कल बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कुसमी के दर्री पारा की रहने वाली एक गर्भवती महिला घर में अपने काम करने के दौरान बेहोश हो कर गिर चुकी है ..सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई.. तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से संपर्क करके एंबुलेंस मंगाया और महिला के घर जाकर देखा तो महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी
महिला गर्भवती थी और उसकी हालत गम्भीर हो चुकी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मानवीय रूप दिखाया और तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
कुसमी में अस्पताल के कर्मचारियों ने भी तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला का इलाज शुरू कर दिया और महिला की इलाज के बाद अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है और निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि लॉक डाउन के बीच जब महिला के परिजनों को वाहनों की परेशानियां हुई तो पुलिसकर्मी फरिश्ते बनकर उनके यहां पहुंच गए.. पुलिस विभाग और कुसमी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाई है उससे महिला की जान बचा ली।
इस दौरान थाना प्रभारी नसीमुद्दीन ,भगवती कुर्रे ,राधेश्याम पैकरा ,ब्रजनाथ राम के साथ महिला स्टाफ संगम ,सुचिता, सोनामति टोप्पो ने अपने मानवता का परिचय दिया और महिला के उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।