पंडरिया पत्रकारो ने आज सम्मान किया राशनदूकानदार, डॉक्टर, गैस सिलेंडर वितरक, मेडिकल संचालक, पत्रकार को !
पंडरिया नवभारत -: आज संध्या पंडरिया नवभारत संवाददाता विजय धृतलहरे के मुहिम पर कोरोना वायरस कोविड 19 के घातक संक्रमण के बावजूद अपनी जान का प्रवाह नही करते हुए आम लोगो को अति आवश्यक सुविधा देने वाले राशनदूकानदार मुन्ना शर्मा , गैस सिलेंडर वितरक कुलदिप यादव , भुपेश मेडिकल संचालक,डॉक्टर परिहार एवं पत्रकार नरेन्द्र तिवारी को ऊनके सेवा स्थल पहूंच कर नगर के पत्रकार एवं समाज सेवी ने स्वल्पाहार एवं फुल भेट कर सम्मान प्रदान किया ! जिससे इन सेवा करने वालो ने खुशी जाहिर की है! इस अवसर पर पत्रकार नरेन्द्र तिवारी पत्रकार श्याम टन्डन पत्रकार विजयकुमार धृतलहरे पत्रकार पारस शर्मा शिक्षक मोहन सिंह राजपूत ने सेवा प्रदान करने वाले डाॅक्टर पत्रकार राशनदूकानदार मेडिकल संचालक,गैस सिलेंडर वितरक को सम्मानित करने में महती भूमिका निभाई है !