छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वकीलों की याचिका।एडवोकेट को आर्थिक मदद की दरकार..!

0 छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वकीलों की याचिका।

0 एडवोकेट को आर्थिक मदद की दरकार..!

0 प्रदेश के सभी जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता मिले..!

0 वकीलों के परिवार के संपूर्ण स्वास्थ्य जांच।

0 और अधिवक्ताओं को मिलने वाली सभी लाभ।

0 और नियमों में उल्लिखित समस्त सुविधाओं की दरकार।

0 HC के अधिवक्ता आनंद मोहन तिवारी ने याचिका दायर की है। 

0 फिलहाल बिलासपुर HC ने याचिका को स्वीकार नही किया है।

0 लेकिन हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने पहल की है।

0 मामले में पेशे से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को उठाये जाने की तैयारी।

NOTE….

याचिका में कहा गया है   कि, स्टेट बार काउंसिल छत्तीसगढ़ नियम 2005 और बार काउंसिल ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी अधिवक्ता कल्याण के जितने प्रावधान हैं ।

सभी प्रावधानों के तहत इस कोरोना संकट के समय में लाभ अधिवक्ताओं को दिया जाना चाहिए।

पिटीशन में हाईकोर्ट अधिवक्ता आनंद मोहन तिवारी ने सभी पक्षों का उल्लेख किया है।

याचिका में लिखा है कि, प्रदेश के दूरस्थ अंचल में भी अधिवक्ता विधि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और कोरोना महामारी में लॉक डाउन के कारण विधि व्यवसाय प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *