एम. एल . साहू रियल हीरो जो कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

जयकुमार / जांजगीर चाम्पा – जिला चिकित्सालय जांजगीर में पदस्थ एम. एल . साहू मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट COVID – 19 के सन्देहास्पत मरीजों का निर्भीक होकर सेम्पल कलेक्शन का कार्य पूर्ण निष्ठा से सम्पादित कर रहे है | 07.03.2020 से आज तक अनवरत अपने घर से दूर रहकर जिला चिकित्सालय के पास हॉस्टल में निवास कर कोविद-19 के सन्देहास्पत मरीजों की जाँच के लिए सेम्पल कलेक्शन कर रहे है |
आज आप सभी जान रहे है की कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है , वही हमारे जांजगीर चाम्पा जिले के जिला चिकित्सालय में पदस्थ एम. एल . साहू मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट अपनी बिना निःस्वार्थ के ड्यूटी कर रहे है | आज स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अपनी – अपनी ड्यूटी निभा रहे है , स्वास्थ्य विभाग जांजगीर द्वारा आम जनता से आग्रह करती है , लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करे | एम. एल . साहू के जोश एवं जज्बे को सलाम |

अपील – एम. एल . साहू

आप सभी से अनुरोध है लॉकडाउन एवं सोसिअल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *