सहसपुर लोहारा राहत शिविर में अब तक 9 हजार से अधिक श्रमिकों को उचित भोजन प्रदाय किया गया
कवर्धा, 26 मई 2020। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में जिला प्रशासन द्वारा सरस्वती शिशु विद्यालय को क्वारेटाईन सेन्टर बनाया गया है। निकाया द्वारा 4 मई से निरंतर अन्य जिलों और राज्यों से आए हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था कराई जा रही हैं।
सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अधिकारी श्री ओंकार ठाकुर ने बताया कि राहत शिविर में आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को दोना-पत्तल में भरपेट भोजन दिया जा रहा है। इस शिविर में रूके हुए सभी प्रवासी मजदूरों के लिए 52 थाली,बर्तन व पर्याप्त मात्रा में पत्तल उपलब्ध है, तथा प्रवासी मजदूरों को बर्तन एवं पत्तल में भोजन कराया जा रहा है। किसी भी श्रमिकों को अखबार में भोजन नहीं परोसा गया हैं। इस शिविर में 4 मई से लेकर आज 26 मई तक कुल 9957 प्रवासी मजदूरों को भोजन,पानी प्रदाय किया गया है।