पुराने सरपंची काल के पाप को भुगत रहे हैं हम,सड़क पानी,बिजली कुछ भी नहीं यहां लालपुर में कहा सरपंच केवल ने

पुराने सरपंची काल के पाप को धो रहे हैं हम जबकि पिछला सरपंची काल में हीं लालपुर ग्राम पंचायत का गठन किया गया था भारतीय जनता पार्टी का शासन था गांव को सदृढ़ करने की दीशा के साथ रमन सरकार चल रही थी हमारे यहां के सभी जनप्रतिनिधि भाजपा के थे उसके बावजूद आप गांव की स्थिति देख सकते हैं सड़क पानी बिजली सभी का भाव है जबकि हमारे पास डीएमएफ का फंड है इंडस्ट्री है उसके बाद भी गांव का विकास ना होना समझ से परे है नवनियुक्त सरपंच केवल साहू ने यह सारी बातें कहते हुए कहा कि मुझे अभी मात्र 6 माह हुए हैं पदभार ग्रहण किए उसमें भी कोरोनावायरस आ गया जिसके चलते सारे विकास के कार्य अवरुद्ध है उसके बावजूद मैंने अपने अथक प्रयासों से कोरोना से निपटने के लिए जो भी शासन के दिशा निर्देश थे उसे पूरा किया है पुरानी जिला पंचायत सदस्य सविता चंद्राकर के द्वारा यह गांव गोद लिया गया हुआ था और वहां का संपूर्ण कार्य उन्हीं के द्वारा करवाया जा रहा था उसके बावजूद यहां पर किसी प्रकार का कार्य दिखाई नहीं दे रहा है

सरपंच के आरोप पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सभापति सविता चंद्राकर ने कहा कि पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि गांव वालों के मन में गलतफहमी है मेरे द्वारा गांव गोद नहीं दिया गया था सिर्फ एक योजना के क्रियान्वयन हेतु आईएएस किरण कौशल के द्वारा हम सभी जनप्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि 1 गांव को गोद लेकर स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा करें उसे मैंने अपने कार्यकाल में पूर्णरूपेण किया भी है और रहा सवाल ठेकेदारी का तो जब अगर मेरे फंड से कोई काम हो रहा है तो उसको देखने की जिम्मेदारी मेरी बनती है और मैं और मेरे पति उसी कार्य का निर्वहन करते थे जबकि पूरा काम सरपंच और सचिव के माध्यम से कराया जाता था वैसे भी ग्राम पंचायत का फंड सरपंच सचिव के हस्ताक्षर से ही निकलता है मेरा उसमें कोई लेना देना नहीं है मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं सरासर झूठ है

पूर्व उपसरपंच यादव ने बताया कि हमारे कार्यकाल में भी काम हुआ है यह जरूर है कि हमें पूरे 5 साल डीएमएफ का फंड नहीं मिला है और जो भी पढ़ना में दिया गया उसका काम हमने किया है नाली सड़क पानी आदि की व्यवस्था हमारे कार्यकाल में ही गांव वालों के लिए की गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *