4 ग्राम पंचायतों का सम्मिलित गोठान ग्राम पंचायत मटिया में बनाया गया है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मटिया के इर्द-गिर्द बसे गांव मैं शासकीय भूमि का अभाव था जिसके चलते जिला प्रशासन ने मटिया ग्राम पंचायत को चयनित कर के गोठान का निर्माण किया है और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मटिया ग्राम पंचायत का जो गोठान बनाया गया है वह प्रदेश की बाकी तुलनात्मक गोठान ओं से निम्न स्तर का है जिसके चलते ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित भी किया जा चुका था जिलाधीश महोदय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी और सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा था कि जो कार्य मटिया में हो रहा है वह ठीक नहीं है 2 दिन पहले रायपुर बलोदा बाजार मुख्य मार्ग मैं भी 3 गायों की दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि छत्तीसगढ़ के समस्त ग्राम पंचायतों को शासन के द्वारा निर्देश दिया जा चुका है की सड़कों पर मवेशी किसी भी प्रकार से दिखाई नहीं देंगे और यदि दिखाई देते हैं तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी उसके बावजूद इसे लापरवाही कहें अपने कर्तव्य से विमुखता तीन अबोध मवेशियों की जो कि सड़कों में बैठे हुए थे उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई है इसी हाईवे में एक्सीडेंट भी हुआ है किसी को भी चोट नहीं पहुंची है लेकिन मवेशियों के कारण जो लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और जिसके चलते भूपेश सरकार ने समस्त राज्य में रेका छेका योजना के तहत लागू किया है लेकिन उसका क्रियान्वयन खास तौर पर बात करें तो राजधानी में दिखाई नहीं दे रहा है ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच रामेश्वर वर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पर आरोप गणना बहुत आसान है कलेक्टर साहब और सीओ साहब का यहां पर दौरा हुआ था उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी लेकिन मैं आपके चैनल के माध्यम से बोलना चाहता हूं सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है जिला प्रशासन को यह भी देखना चाहिए फंड की स्थिति ग्राम पंचायत में ठीक नहीं है और गोठान का निर्माण सरपंच उधारी में करवा रहा है मेरी ग्राम पंचायत के ऊपर भी कई लाख का कर्जा है मैं किसी का फोन नहीं उठा रहा हूं कलेक्टर का क्या है डांट के चले गए
फंड की स्थिति ग्राम पंचायत में ठीक नहीं है और गोठान का निर्माण सरपंच उधारी में करवा रहा है मेरी ग्राम पंचायत के ऊपर भी कई लाख का कर्जा है कलेक्टर का क्या है डांट के चले गए-रामेश्वर वर्मा मटिया
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नई पहल, जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है, वहां आॅनलाईन पढ़ाए ...
रायपुर में आयोजित शहर का सबसे बडा ज्वेलरी एक्जिबिशन “ज्वेलरी वर्ल्ड एक्जिबिशन” का आजसे शुभारंभ,,,,
डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा सभी अधिकारियों को राज्य में बेहतर कानून व्...