नई दिल्ली : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा भारत मुर्गी की गर्दन नहीं जो टूट जाए. ओवैसी ने जेएनयू के पूर्व छात्र शरजिल इमाम के बयान पर यह बात कही. उन्होंने कहा भारत एक राष्ट्र है और कोई भी इसे नहीं तोड़ सकता. इसके साथ ही ओवैसी ने शरजिल इमाम के भारत के टुकड़े-टुकड़े वाले बयान की कड़ी निंदा भी की.
दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन के सूत्रधार और आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के बिहार स्थित पैतृक आवास पर की छापेमारी कर उसके चचेरे भाई समेत तीन लोग को लिया हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन शरजील इमाम अभी तक पुलिस की पकड़ से बहार है.
बता दें दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के शुरुआती दौर में उसके आयोजकों में से एक रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम पर असम पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. बता दें, यह मुकदमा उस वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें इमाम उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करते हैं.