बेमेतरा मोहन पटेल
बेरला नगर पंचायत से किसान नेता योगेश तिवारी ने झंडा दिखाकर किया स्वस्थ परीक्षण मोबाइल वेन को किया रवाना ..
निजी अस्पताल के डॉ सुरेंद्र शुक्ला के मार्ग दर्शन में मोबाइल वेन से गांव- गांव में जा करेंगे स्वस्थ परीक्षण….
कोरोना महामारी के बचाने स्वयं के खर्च से कर रहे है योगेश तिवारी सहयोग …
लेब टेक्नीशियन की टीम व अन्य स्वस्थ्य कर्मी देगे सेवाएं ,साथ ही योगेश तिवारी अपने टीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सेनिटाइजर मास्क और आवस्यकता अनुसार दवाइयां का भी करेंगे वितरण.….