गोविंद तिवारी गरियाबंद
विद्युत वितरण कम्पनी देवभोग के कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव के द्वारा पिछले 5 माह से कर्मचारियो का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियो को गंदी गालियों के साथ घर से उठवाने का धमकीदी जाती है । ऐसी शिकायत ठेका कर्मचारियों की यूनियन ने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद और कार्यपालन निदेशक रायपुर को लिखित में की है ।
दिनाँक 18 सितम्बर के घटना के बाद जब कर्मचारियो का सब्र का बांध टूटा तब यूनियन को शिकायत की गई, यूनियन के कार्यकारणी अध्यक्ष सोमन साहू , महामंत्री दिनेश कुमार साहू एवं मंत्री सुरेंद्र सिन्हा के द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को ऑडियो सीडी के साथ शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग साथ ही कार्यपालक निदेशक के नाम से कार्यपालन यंत्री गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया है।
मामला 33/11 केव्ही उपकेंद्र माडागाँव (झाँखरपारा) देवभोग के ठेका परिचालक द्वारा दिनाँक 18/09/2020 को रात्रि 7:30 को लाइन ब्रेक डाउन की सूचना कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव को देने के लिए 2 बार फोन किया जब कनिष्ट यंत्री द्वारा फोन नही उठाने पर परिचालक विश्वनाथ ध्रुव के द्वारा कार्य कुशलता दिखाते हुए सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी को सूचना दी गईं। इससे भन्नाए हुए कनिष्ठ यंत्री ने कर्मचारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए माँ-बहन की गाली देते हुए नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। इससे व्यथित हो कर कर्मचारी ने जब थाने में इनकी शिकायत की गई तब कनिष्ट यंत्री ने रात्रि 11 बजे दोस्तों के साथ कर्मचारी को डराकर केस वापस लेने तथा नॉकरी से निकालने की धमकी देने के बाद कर्मचारी के विरुद्ध थाने में गाली गलौज करने काम में ध्यान नहीं देने के शिकायत भी की है जिसे कर्मचारी के द्वारा पूर्ण गलत बताया जा रहा है।
ठेका कर्मचारी मजदूर संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।पुलिस अधीक्षक महोदय ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।