*छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक अनुसूचित जाति वर्ग से युवती के गैंगरेप और हत्या की निंदा की एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि युवती के साथ हुई हैवानियत ने आठ साल पहले दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या की कड़वी यादें ताजा कर दी हैं। मृतक युवती के परिवार के मुताबिक आरोपियों ने ना केवल उसका गैंगरेप किया बल्कि उसकी जवान काट दी और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दिया।इस बर्बर घटना से एक और पूरा देश जहां स्तब्ध और आक्रोश में है कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने इस नृशंस घटना पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलित युवितियों और बच्चियों का बलात्कार हो रहा है और योगी सरकार बलात्कारियों को बचाने में लग जाती है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जब चिन्मयानंद जैसे बलात्कार आरोपियों के समर्थन में खड़ी हो जाती है तो उससे यह उम्मीद कैसे करें कि वो उत्तर प्रदेश की बेटियों को बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सारी ताकत विरोधियों की आवाज को दबाने में जा रही है ना कि कानून व्यवस्था को सुधारने में।
पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 2017 में एक बयान दिया था जिसमें उन्हीने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार इसलिए होते हैं कि क्योंकि तत्कालीन सरकार गुंडो और असामाजिक तत्वों को संरक्षण देती है, तो आज यही बात योगी आदित्यनाथ की सरकार पर लागू क्यो नही होती।
उत्तर प्रदेश की असंवेदनशील सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। उन्होंने कहा कि हाथरस की गैंगरेप और दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आखिरकार दम तोड़ ही दिया। नम आंखों से पुष्पांजलि। यह उत्तर प्रदेश के बहन बेटियों वाले परिवारों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण शासनकाल है।