माँ लक्ष्मी कर देंगी मालामाल , जब आजमाएंगे धन की देवी से जुड़े ये उपाय……..

दिनांक 1-10-2020 को मलमास की पूर्णिमा तिथि है । इस तिथि को विष्णुलक्ष्मी पूर्णिमा भी कहा जाता है। आज के दिन विधि पूर्वक पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं एवं अपने भक्तों पर कृपा बनाएं रखती हैं।
आइये आपको कुछ उपाय बताते हैं जिसे आप अपनाकर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

   1,  इस दिन सुबह उठकर ,घर को साफ सुथरा करना चाहिए और स्नान करने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए।

 2, स्नान करते समय जल में थोड़ा सा गंगा जल एवम काला तिल अवश्य मिलाएं ।

 3, पीपल वृक्ष में शक्कर मिश्रित जल चढ़ाकर, दीप- धूप से पूजा करें एवं सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं ,7 बार पीपल की परिक्रमा करें एवं हाथ जोड़कर प्रार्थना करें ।

  4,  इन दिन विष्णु एवम लक्ष्मी जी की पूजा करना लाभदायक सिद्ध होता है एवम पूजा के उपरांत लक्ष्मी सूक्त व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना विशेष फलदायी होता है।"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" का जाप 108 बार करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है ।

 5,  शंख में कच्चा दूध डालकर विष्णु जी का अभिषेक करें ।

 6,  इस दिन किसी गरीब को 250 ग्राम गुड़ का दान करें ।

 7,  शाम को चन्द्रोदय के समय कच्चे दूध से चंद्र देवता को अर्ध्य देने से धन संबंधी समस्या का निवारण होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *