रायपुर 07 अक्टूबर 2020/छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने राजधानी में शर्मसार करने वाली नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की वारदात पर कोई कार्रवाई नही होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को सखी सेन्टर में भेजने के निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो प्रकरण में 12 वर्ष की नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया मगर किसी कारण से उसे छोड़ दिया गया।आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत करने के बाद भी पीड़ित के परिजनों को कोई न्याय नही मिला। इस अन्याय के खिलाफ बच्ची के परिजन भूख हड़ताल में बैठ गए तथा सरकार और पुलिस से बच्ची के लिए न्याय की मांग की है।