ब्लॉक आरंग
पैसों की कमी के बावजूद भी एक उम्दा और बेहतरीन गौठान का निर्माण हमने अपनी ग्राम पंचायत में किया है जनभागीदारी से यह कार्य संपन्न हुआ है बहुत ही अच्छा निर्माण गौठान का हमने किया है मुर्गी पालन शेड और बकरी पालन शेड का निर्माण भी निरंतर जारी है और दिवाली के पहले हम अपनी गौठान का संपूर्ण निर्माण करा देंगे ऐसा कहना है ग्राम पंचायत कोसरंगी ब्लॉक आरंग जिला रायपुर के सरपंच प्रतिनिधि साहू का , सरपंच प्रतिनिधि साहू ने कहा कि मेरा यह दूसरा कार्यकाल है पिछले कार्यकाल में भी मैंने डेढ़ वर्ष ग्राम वासियों की सेवा की है और अभी भी 5 वर्ष में सेवा करने ही सरपंच बना हूं