कोतवाली प्रभारी की कार्यवाही से अवैध नशे व जुंआ के सौदागर हुए भूमिगत

राजेश उपाध्याय,कोरिया 12 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के कोतवाली प्रभारी ने जब से कोतवाली मे पदस्त हुए है तब से जिला मुख्यालय मे अवैध कार्यों की गती मे ब्रेक लगा हुआ है, जिस प्रकार से पहल मेडिकल नशे के मामले मे कोयलांचल क्षेत्र से ज्यादा प्रभाव था, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे महुआ शराब की बिक्री बहुतायात मे हुआ करती थी, किन्तु अब महूआ शराब की बिक्री भी नहीं हो रहा है, जिसका कारण मेडिकल नशें का फैला हुआ जाल होना है, इसबात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे धडल्ले से मेडिकल नशे का कारोबार जोरों से बिक्री होता है। हलाकि वर्तमान मे कोतवाली प्रभारी बिमलेश दुबे के आनें के बाद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे बिक रहे अवैध मेडिकल नसे के धंधे मे अंकुश लगा है। कोतावाली क्षेत्र मे मेडिकल नशे के कारोबार नहीं होनें के कारण कई युवा मौत के आगोस मे समाते-समाते बचे है। मुख्यालय मे अवैध मेडिकल नशा व गांजा के कारोबारी नतमस्तक है। वहीं कोतवाली प्रभारी के द्वारा लगातार जूंआ फड के सांचालन मे भी सेंध लगाकर कार्यवाही कर रहे है, कुछ महिनों पहले शहर के भट्ठीपारा मे हार जीत का दांव लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं बिते दो दिन पहले धौराटीकरा मे स्ट्रीक्ट लाईट के निचे चार जुंआरियों को कोतवाली पुलिस ने पकडनें मे सफलता हासिल की है। हलाकि नशे के सौदागरों के पैरों मे बेडी लगानें से कई घरों के अभिभावकों ने कोतवाली प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किए है। कोतवाली थाना प्रभारी बिमलेश दुबे ने कहा कि लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *