चिरमिरी – चिरमिरी के पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त के अनुशंसा पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल में रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। दो वर्षों के कार्यकाल वाले इस नई जिम्मेदारी के मिलने पर श्री रेड्डी ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किये इस विश्वास के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है।
डीआरयूसीसी के अपनी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि इस कोयलांचल बहुल आदिवासी अंचल के लोगों को रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा रेल सेवा दिलाने का उनका प्रमुख लक्ष्य होगा और इसके लिए वे अकेले नहीं बल्कि सभी वरिष्ठ, युवा, व्यापारी, अनुभवी लोगों से राय मशवरा करके रेल प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचाने का काम करूँगा। साथ ही सांसद और भारत सरकार में मंत्री रहते डॉ. चरणदास महन्त ने कोरिया, कोरबा, पेंड्रा, मरवाही, सहित चिरमिरी-नागपुर नई रेल लाईन एवं चिरमिरी – बरवाडीह व सरगुजा के लिए किए प्रयासों और बनाये गए योजनाओं को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयत्न कर, इस सम्पूर्ण अंचल के रेल उपभोक्ताओं के सुविधा में विस्तार के दिशा में काम करूँगा। श्री रेड्डी ने सभी आए आग्रह भी किया है कि इस जिम्मेदारी के लिए यदि कोई सुझाव या माँग हो तो वो अवश्य अवगत कराएँ, जिससे कि उचित फोरम पर वे उसके निराकरण की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर सकारात्मक परिणाम तक पहुंचा सके।