राजेश उपाध्याय/रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है। देशभर के पत्रकार संगठन खुलकर सामने आ गए।पत्रकार अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में आज चिरमिरी समस्त पत्रकार संघ ने यातायात चौक हल्दीबाड़ी में एकत्रित होकर नहाराय पेट्रोल पंप से होते हुए यातायात चौक में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी का पुतला दहन किया और अर्नब गोस्वामी को रिहा करने की मांग की गई ।इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकार भी मौजूद थे। इस दौरान बड़ी तादाद में मौजूद पत्रकारों ने उद्धव सरकार द्वारा पत्रकारों पर दमन चक्र के खिलाफ आवाज बुलंद की और अरनब गोस्वामी की जल्द रिहाई की मांग की, जिला कोरिया से राजेश उपाध्याय की रिपोर्ट।