दिनांक 28 ,11,2020
रिपोटर – प्रतिभा सोनकर
स्थान – राजनंदगावँ
– धान खरीदी अव्यस्था
सोसाईटी में धान खरीदी हेतु टोकन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियाँ ……
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 01 दिसंबर से सोसायटियो में धान खरीदी किया जाना है । इस हेतु 27 नवम्बर से टोकन वितरण किया जा रहा है।
टोकन लेने आज किसान सुबह से ही सोसाइटी पहुच गए । किन्तु किंसानो की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखी । लाइन लगे किसान कही से भी दुरी बनाते नहीं दिखे ।
सोसाइटी के द्वारा भी सोसल डिस्टेंसिंग हेतु किसी भी प्रकार से व्यवस्ता नहीं होने के कारण भी किसान टोकन लेने हेतु लाइन में बिना सामाजिक दुरी बनाये खड़े दिखे ।
किसान संघ के सदस्य हरीश साहू का कहना है कि धान खरीदी का कार्य नवम्बर से किया जाना चाहिए था , साथ ही धान खरीदी का समय भी कम कर दिया गया है जिससे किंसानो को असुविधा हो रही है ।