थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक दिनांक को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविंद तिवारी पिता स्व० चन्द्र भान तिवारी उम्र 52 वर्ष एवं समरदीप सोनवानी पिता शिवराम सोनवानी उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी कपूर सिंह दफाई छोटी बाजार चिरमिरी के द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी अंक काटते हुए पाये जाने पर आरोपी अरविंद तिवारी के कब्जे से 1500 रूपये, आरोपी समरदीव सोनवानी के कब्जे से 1500 रूपये व कागज का टुकड़ा अंक पर्ची, पेन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 454/2020, 455/2020 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया एवं वहीआरोपी गणेश सेट्ठी पिता स्व. कामेश्वर सेट्ठी उम्र 22 वर्ष निवासी चीप हाउस गोदरी पारा चिरमिरी व आरोपी रवि कुमार पिता कमलेश उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद नगर गोदरी पारा के द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी अंक काटते हुए पाये जाने पर आरोपी गणेश सेटूठी के कब्जे से 1060 रूपये, आरोपी रवि कुमार के कब्जे से 1050 रूपये व कागज का टुकड़ा अंक पर्ची, पेन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 456/2020, 457/2020 धारा 4 के जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया, वहीं पूरे कार्यवाही मे चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उ.नि. सुनिल सिंह, स.उ.नि. बलराम चौधरी, प्रधान आरक्षक रघुनंदन सिंह, प्रेम लाल टोप्पो, आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, भानू प्रताप सिंह, कमलेश सोनवानी, अशोक मलिक, वशीम रजा, संतोष सिंह की सराहनीय भूमिका रही। और चिरमिरी शहर में इस प्रकार की अवैध काम करने वालों पर लगातार कार्यवाही मेरे कार्यकाल में चलता रहेगा l
चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही से सट्टे बाजों के हाँथ पांव फुले,लगातार कार्यवाही के चलते आरोपी हुए गिरफ्तार…..
जिला अस्पताल बैकुंठपुर में रात्रि कालीन डॉक्टरों की अभाव के कारण घटित घटना में एक की मौत ,4 घायल।
अश्लील वेब सीरीज को लेकर करणी सेना का पूरे देश में विरोध, करणी सेना के पदाधिकारियों ने रायपुर में की...
रायपुर जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए सांसद बृजमोहन,रायपुर जिला पंचायत को बनाया जायेग...