बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि शहर की सुरक्षा पहली प्राथमिकता और क्या कहा देखिए

0 शहर के नए आईजी ने संभाला पदभार ।

0 आईजी दीपांशु काबरा ने लिया चार्ज।

0 बिलासपुर रेंज की सुधरेगी स्थिति-आईजी।

0 महिलाओं की सुरक्षा यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी पर होगा फोकस।

0 सोशल साइट पर अपडेट रहेगी पुलिस।

.. पुलिस विभाग में हुए तबादलों के बाद बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी आईजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। पदभार ग्रहण करते ही आईजी दीपांशु काबरा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकताओं में महिलाओं की सुरक्षा, शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना और सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने की कोशिश शामिल होगी। मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी ने स्पष्ट किया कि, वे पहले भी बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, आईजी रहते हुए उन्होंने काफी कुछ किया था जिसके बेहतर परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिला है। लिहाजा एक बार फिर से वे पुलिस को अपडेट और सोशल मीडिया में एक्टिव रखने की बात कह रहे हैं। थाने स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के अनुसार काफी कुछ किया जाना है। इसमें सबसे पहला प्रयास थाने को आम लोगों की समस्या सुनने और उसे दूर करने के लिए सहज बनाने का काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *