राजेश उपाध्याय/चिरमिरी टीआई अश्वनी सिंह के मार्गदर्शन में की गई तत्काल कार्यवाही। फूलकुवर पति/ भोला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। की मेरे निवास स्थल से रखी अलमारी से 10,000 रुपए चोरी कर ले गया। जिसका नाम, सिंधु देवांगन एवं राहुल महाराज है। इसकी जानकारी मिलते ही चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के निर्देश पर संदेही सिंधु देवांगन एवं राहुल महाराज को पूछताछ के लिए कोरिया चौकी लाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर
स्वयं के द्वारा अपराध करना बताया गया। तथा चोरी गए 10,000 रकम में से 8,000 रुपए पुलिस के द्वारा बरामद किए गए। तथा शेष रकम खर्च होना आरोपी के द्वारा बताया गया। इसके पश्चात अपराध क्रमांक 472/2020 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत न्यायालय में भेज दिया गया संपूर्ण कार्यवाही में कोरिया चौकी प्रभारी राकेश शर्मा, रामप्रकाश तिवारी, विनोद तिवारी, डेविड मींज,
मुकेश राय, एवं राम प्रकाश सिंह जैसे समस्त स्टापो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोरिया चौकी प्रभारी के द्वारा आदतन अपराधी चोर को धर दबोचा गया।
तितलियों को जानने और पहचानने का मिलेगा मौका,बारनवापारा अभ्यारण्य में 21 से 23 अक्टूबर को बटरफ्लाई मी...
घासी-घसिया समाज, रायपुर के लोगों के द्वारा 10.09.2023 को नुआखाई पर्व के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव यात्...
एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न यूनियनों की सदस्यता के लिए चार द...