क्षेत्र के आदिवासियों को वन अधिकार पत्र तथा लघु वनोपज संग्रहण में नहीं होगी कोई असुविधा
रायपुर, 05 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के घण्टाघर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों को पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। क्षेत्र के लोगों को मिलने वाले वन अधिकार पत्र भी पहले की तरह मिलते रहेंगे और उन्हें लघुवनोपज संग्रहण में भी कोई परेशानी नहीं होगी। किसी भी आदिवासियों को अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल आज कोरबा में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे।