रायपुर। ऑक्सीजोन के नाम पर जिन छोटे 70 छोटे व्यापारियों की दुकानें एक झटके में गिरा दी गई थीं, उनके व्यवस्थापन के लिए जगह देखने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आज तीन स्थानों पर गए। डहरिया ने आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। प्रभावितों को सरकार दुकान बनाकर देगी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार के समय में ऑक्सीजोन योजना के नाम पर पंडरी मार्ग में खालसा स्कूल के सामने स्थित 70 दुकानें 26 दिसंबर 2017 को कई थ्रीडी मशीनें लगवाकर झटके में ढहा दी गई थीं। प्रभावितों का उचित जगह पर व्यवस्थापन कराना भी जरूरी नहीं समझा गया था। दुकानों को गिरवाने के पीछे तत्कालीन रायपुर कलेक्टर ओ.पी. चौधरी की अहम् भूमिका रही थी। अधिकांश प्रभावित दुकानदार पिछले 2 वर्ष से दर-दर की ठोकरें खाते घूम रहे हैं। इस मामले को रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा ने 2 दिसंबर 2019 को विधानसभा में उठाया था। विधानसभा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने जुनेजा को आश्वस्त किया था कि वे खुद उनके साथ पीड़ित दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए जगह देखेंगे। अपनी बातों पर कायम रहते हुए डॉ. डहरिया आज जुनेजा के साथ जगह देखने निकले। व्यवस्थापन के लिए न्यू मेडिकल कॉप्लेक्स के सामने (रजबंधा मैदान) एवं क्रिस्टल ऑर्केड (अवंती बाई लोधी चौक) सामने जगह देखी गई। डॉ. डहरिया ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कोई जगह शासन फाइनल कर लेगा। इस दौरान महापौर एजाज़ ढेबर, अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, पार्षद अमितेष भारव्दाज, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार एवं प्रभावित दुकानदार इंद्रजीत छाबड़ा साथ थे।