रायपुर, 25 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में आज दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के सोनपुर के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के जवान श्री कनेर उसेंडी शहीद हो गए, वे नारायणपुर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही एक अन्य घटना में सोनपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास आई.ई.डी. ब्लास्ट में तमिलनाडू निवासी आईटीबीपी के जवान एन बालाचामी शहीद हो गए हैं।