रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक मार्च को बिलासाबाई एयरपोर्ट से वायुसेवा प्रारंभ किये जाने को ऐतिहासिक क्षण बताया है । उन्होंने कहा कि केंन्द्र की हमारी सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य के उत्थान को लेकर संकल्पित रही है । यही कारण है पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई ने हमारे सपनों का प्रदेश दिया।बिलासपुर से वायुसेवा की मांग से उठा रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए वायुसेवा प्रारंभ को प्राथमिकता दी है । उन्होंने कहा कि चरकभाटा स्थिति एयरपोर्ट के विस्तार की योजना देश के 100 एयरपोर्ट के साथ 2016 में बनाई गयी थी । जिस पर कार्य लगातार चल रहा था । उन्होंने कहा कि वायुसेवा प्रारंभ किये जाने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से रायपुर प्रवास के समय एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट किया था । जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी ने एक मार्च से वायु सेवा प्रांरभ करना का एलान किया था । नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस सेवा के प्रारंभ होने से देश के कई हिस्सों से हम सबका जुड़ाव होगा । औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन व न्यायधानी को नयी पहचान मिलेगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी सहित बिलासपुर से वायुसेवा प्रारंभ करवाने के अभियान में सहभागिता के लिये सबका आभार माना है ।