रायपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार बजट चर्चा पर कहा कि किसी एक मुखिया के अदूरदर्शिता निर्णय से क्या होता इसका उदाहरण मल्टीनेशन एनराॅन के ध्वस्त होना है। उन्होने कहा कि चार्वाक के सिद्धांत को आधार मानकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार चल रही है। इस नीति के तहत कर्ज लेकर घी पीने की चर्चा हमेशा रही है। उसी तरह से प्रदेश की सरकार भी काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा यह बजट अदूरर्शिता का बजट है। हमारी जब सरकार थी जो योजनाएं जनहित की थी। छत्तीसगढ़ को विकास की नई पहचान मिली थी। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांगे्रस की सरकार आई है तब से विकास थम गया है। उन्होने कहा कि अपराध के नये गढ़ के रूप में छत्तीसगढ़ की पहचान बन गयी है। छत्तीसगढ़ का यह बजट दिशाहीन बजट है। इसके दूरगामी परिणाम बेहद ही नकारात्मक होगा। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हर वर्ग को जो उम्मीद थी वह पूरा नही हो रहा, न बेघरों कोे घर है। यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केवल मनगढ़त बाते कर भ्रम फैला रही है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति जानती है।