रायपुर । शिक्षा के साथ अनुशासन और खेल को महत्ता को समझते हुए वैक्टेश्वर सिग्नेचर स्कूल बोर्डिंग स्कूल प्रागंण में 4 से 10 मार्च तक छत्तीसगढ़ प्रदेश तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, डेवलपमेंट अथॉरिटी अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ उपस्थित हुए। तीसरे दिवस शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी अपनी शिकरत दी। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रायपुर के महानिदेशक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के नोडल अधिकारी मुदित कुमार सिंह ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष कैप्टन अंकुर ढिल्लन द्वारा गुलदस्ता देकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। वैंकटेश्वर सिग्रेचर स्कूल 2024-28 में आयोजित होने वाले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए छात्रों में खेल प्रवृति जगाने लगातार शिविर का आयोजन कर रही है। यहां रोबोटिक्स और कोडिंग कक्षाएं संचालित होने के साथ यह माइक्रोसॉफ्ट प्रदर्शन स्कूल में अग्रणी है। यहां बेहतरीन शिक्षा पद्धति के साथ सिंथेटिक ट्रैक, टेनिस कोर्ट, बॉस्केटबाल, फुटबाल सहित सभी खेलों की सुविधा है। स्कूल को एकाडमियों ने तलबारबाजी, तीरंदाजी और शूटिंग जैसे खेलों के लिए भी चुना है।