युवा समाज सेवक डॉ . विपिन जंघेल ,,, लोधी सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त ,,, समाज एवम संगठन पदाधिकारीयो ने दिया बधाई

रायपुर : लोधी सेना”राष्ट्रीय सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश लोधी (जहागीराबादअलीगढ़ रोड,बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश)
ने संगठन का विस्तार करते हुए
डॉ. विपिन जंघेल लोधी को “लोधी सेना” के प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ राज्य) पद पर मनोनित किया है

रायपुर निवासी विपिन जंघेल लोधी युवा समाज सेवक है समाज के प्रति उनकी लगन और सेवा भाव के देखते हुए उन्हें यहमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई ,,,
प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज और संगठन तामाम पदाधिकारी ने विपिन लोधी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विपिन लोधी युवा कर्मठ समाज सेवक है

इनकी नियुक्ति से और भी युवा समाज सेवा के उद्देश्य से आगे जुड़ेंगे लोधी समाज को नई दिशा मिलेगी …

विपीन लोधी ऐसे ही समाज के गौरव के लिए कार्य करते रहे ,,, समाज हित कार्य के लिए हमरा पूरा छत्तीसगढ़ लोधी समाज आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *