रायपुर 14 अप्रैल 2021/ कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने आम जनता को राहत देने की दृष्टि से निजी पैथोलॉजी लैबों और अस्पतालों में कोविड-19 की जांच के लिए आर टी पी सी आर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की दरों में काफी कमी की है। निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 150 रूपए का शुल्क तय किया गया है। इसमें जांच, कन्जुमेबल्स, पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल हैं। प्रदेश के लैबों/अस्पतालों में आर टी पी सी आर जांच के लिए 550 रूपए की दर निर्धारित की गई है। दोनों जांच के लिए संभावित मरीज के घर से सैंपल संकलित किए जाने पर अतिरिक्त शुल्क 200 रूपए लिए जाएंगे। ट्रूनाट टेस्ट के लिए जांच शुल्क 1300 और मरीज के घर जाकर लेने पर 200 रूप्ये अतिरिक्त लगेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने आज ेइस संबंध में आदेश में जारी किए है। आदेश में कहा गया है कि सभी निजी चिकित्सालयों एवं पैथोलाॅजी केन्द्रों में जांच दरों केा मरीज प्रतीक्षालय, बिलिंग काउंटर पर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य होगा। यह आदेश छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीजिस कोविड 19 रेगुलेशन 2020 की कंडिका 3 के एवं महामारी अधिनियम 1887 की कंडिका 2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।
आर टी पी सी आर 550 रूपये में होगा,,,,कोरोना की सभी जांच दरों में कमी की गई,,,,,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश,,,,,,,
14 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन जनता को समर्पित,राम मंदिर, काशी के बाद अब मथुरा की बारी -बृजमोह...
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ फिरोज मेमन ने कोरोना जांच और ईलाज पर दी सलाह,,टेस्ट रिपोर्ट आते तक अपने को आइसो...
तीरंदाजी का पांच दिवसीय एनटीपीसी फाइनल रैंकिंग टूर्नामेंट यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में,...