छत्तीसगढ़ में आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां दंतेश्वरी जो कि बस्तर में विराजमान है और संपूर्ण प्रदेश और देश को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं किसी भी समुदाय के लोग या यह कहें कि किसी भी राजनीतिक दल के लोग बगैर मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद के अपना कोई भी काम शुरू नहीं करते हैं हम आज आपको बता रहे हैं विश्व का एकमात्र दशहरा पर्व जो कि 75 दिनों तक चलता है वह बस्तर में है जिसे बस्तर दशहरा के नाम से जाना जाता है ।
आज नवरात्र के पहले दिन इसकी विधिवत शुरुआत हो गई है और सबसे बड़ी बात खुशी में आशीर्वाद देने के लिए जिन तृतीय लिंग किन्नर समाज को याद किया जाता है उन्हें ही यह सौभाग्य प्राप्त है कि वह माई जी को सबसे पहले चुनरी चढ़ाते हैं आज भी अर्ध रात्रि 12:00 बजे के बाद किन्नर समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ मांइ जी को चुनरी चढ़ाने के रस्म की अदायगी की,पूरे शहर के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर इनमें हिस्सा लिया क्योंकि माता दंतेश्वरी को सभी वर्ग और समुदाय के लोग बड़ी आस्था के साथ मानते हैं ।