छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पं. क्र. 548 के तत्वाधान में बारनवापारा परियोजना मंडल की बैठक रायतुम में संपन्न हुआ ! बैठक में सर्वमसम्मति से वन विकास निगम में क्षेत्ररक्षक के पद पर हो रहे सीधी भर्ती का खुलकर विरोध किया गया और माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाने का निर्णय लिया, वन विकास निगम के अंतर्गत कार्यरत वरिष्ठ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अनावस्यक रूप से प्रताड़ित करते हुये कार्य से पृथक किया जा रहा है जिसका पूर जोर से विरोध किया, शासन स्तर से दैनिक वेतन भोगियों को समायोजन करने के लिये पत्र लिखा गया था उसके बाद भी विभाग के ओर से सकरात्मक पहल नही किया गया जिसके कारण विभाग के कार्य प्रणाली विश्वास उठते जा रहा है, जिसका संगठन पूर जोर से विरोध प्रदर्शन करते हुये बैठक संपन्न किया गया, मुख्यमंत्री के द्वारा नियमितीकरण नही किये जाने रे कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में आक्रोश ब्याप्त है जंगी प्रदर्शन करने कि तैयारी में हैं! बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा, वन विकास निगम के अध्यक्ष जनक लाल साहु, उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, सचिव डिहुराम साहु, कोषाध्यक्ष पुनम साहु, मिडीया प्रभारी लक्ष्मी साहु,माखन खडिया, पुरूषोत्तम साहु, वीरसिंग खड़िया