रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार हर मामले में केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाकर ब्लेम गेम खेलने मेंं मशगूल हैं। रायगढ़ जिले के लोइंग धान खरीदी केंद्र में न तो शाखा प्रबंधक की नियुक्ति हुई है, न ही सोसाइटी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है और न ही हमालों को पिछले साल का भुगतान मिला है। मुख्यमंत्री बघेल बताएं कि क्या ये काम भी केंद्र सरकार करेगी? श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए कतई प्रतिबध्द नजर नहीं आ रही है। पूर्ववर्ती भाजपा प्रदेश सरकार के शासनकाल में 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू होकर 15 जनवरी तक निर्बाध चलती थी। इतनी अवधि में प्रदेश सरकार किसानों का पूरा धान खरीदती थी और किसान इत्मीनान से अपनी उपज बेच रहे थे, जबकि कांग्रेस की मौजूदा सरकार धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ बेहद गंदा मजाक कर रही है।
धान ख़रीदी केंद्रों में शाखा प्रबंधक व सोसाइटी अध्य्क्ष तक नियुक्त न कर पाना राज्य सरकार के निकम्मेपन का प्रमाण,सोसाइटी में अध्यक्ष नही ,शाखा में प्रबंधक नही और कांग्रेस सरकार में धान खरीदी की नियत नही:ओपी चौधरी
अनुराग अग्रवाल चुने गये छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष,,, अग्रवाल समाज का वार्षिक अध...
तीन दिनों तक चलने वाले सदस्यता सत्यापन के अंतिम समय तक श्रम संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु वि...
बसंत अग्रवाल को मिला शिखर सम्मान, परिचर्चा में लिया हिस्सा, धर्म को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताया,...