छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों हुआ हिंदी वेब सीरीज अनार्की का मुहूर्त शॉट व शूटिंग का शुभारंभ,,,,,,,

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ हि छत्तीसगढ़ फिल्मो के निर्माण में काफी तेजी आई है वही अब छत्तीसगढ़ सरकार की फ़िल्म नीति से पेरित होकर अन्य राज्यो के निर्माता और निर्देशक भी छत्तीसगढ़ में फ़िल्म बनाने का प्रस्ताव लेकर आने लगे है इसके अलावा वेबसिरिज की ओर भी लगातार उन्मुख हो रहे है

इस कड़ी में आज बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निदेशक तारीख खान के निर्देशन बनने जा रही अनार्की हिंदी वेबसिरिज का मुहूर्त शर्ट व शूटिंग का शुभारंभ रायपुर के बेबीलोन इन होटल में छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव के हाथों हुआ
इस वेबसिरिज कि शूटिंग रायपुर शहर व रायपुर से लगे आसपास के इलाके में किया जाएगा निर्माता का कहना है कि इस वेबसिरिज कि शूटिंग लगभग 55 दिनों की होगी इस वेबसिरिज मे बॉलीबुड के नामी कलाकार तिग्मांशु धूलिया पीयूष मिश्रा अनिता हसनंदानी जाकिर हुसैन यशपाल शर्मा शकर सचदेवा रायपुर से रीमा जैन व अवि प्रदासनिया जैसे मुख्य कलाकार में नजर आएंगे

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से भी 50 से ज्यादा कलाकार इस वेबसिरिज मे नजर आएंगे अनार्की वेबसिरिज का निर्माण वर्तुल फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड अंबिका मल्टी वेचर्स प्राइवेट लिमिटेड वीआईपी मूवीज एन्ड इंटरटेनमेंट और इरा फिल्मस के संयुक्त मार्गदर्शन और प्रयास से होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *