रायपुर 10/03/2021 राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने राज्य सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट राज्य के सर्वांगीण विकास वाला बजट है.यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है.बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही छत्तीसगढ़ समृद्ध होगा .व्यापमं और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय प्रतिभागियों की परीक्षा शुल्क माफ से बच्चों का हौसला बढ़ेगा एवं जो प्रतिभागी आर्थिक तंगी के कारण परीक्षा शुल्क नहीं दे पाते थे उन बच्चों के लिये भुपेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. कौशल विकास कार्यक्रम का विभिन्न नवाचारी योजनाओं के साथ समन्वय करते हुए रोजगार हेतु छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत के लिये 2 करोड़ का प्रावधान से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा.
फूलों देवी नेताम ने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा तोहफ़ा दिया.राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा से कर्मचारी खुश है.न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 7 हजार रुपए करने एवं बैगा/गुनिया/मांझी आदि आदिवासियों के देवस्थल के हाट पाहार्या और बाजा मोहरिया को राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अनुरूप लाभ मिलने से लोग आनंदित है.भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग की उत्तरोत्तर उन्नति को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया है.