जगदलपुर विधानसभा के सभी ब्लॉकों में बनाए गए ब्लॉक प्रभारी- आप नेता समीर खान
जगदलपुर।।। आज आम आदमी पार्टी
जगदलपुर विधानसभा का बैठक लेने जिला प्रभारी देवलाल नरेठी पहुंचे ,आप नेता समीर खान जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिला प्रभारी देवलाल नरेठी की अध्यक्षता में विधानसभा कमेटी की बैठक हुए , जिला प्रभारी द्वारा सभी सामिल पदाधिकारियों को ब्लॉक की जिमेदारी दी हैं सभी ब्लॉक प्रभारी अपने क्षेत्र में 500 -500 सक्रिय सदस्य बनायेगी सभी ब्लॉकों में प्रदेश प्रभारी संजीव झा का ब्लॉक सम्मेलन तय कार्यक्रम तहत रणनीति तयार किया गया आने वाले वक्त में आप के कार्यकर्ता गांव गांव जाके सदस्यता अभियान चलाएगी सभी गावो में मंडल समिति बनेगी एवम दिल्ली पंजाब सरकार के जनहित कार्यों को हर घर तक बताया जाएगा ,लोग पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी में जुड़ रहे , प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी ने जगदलपुर विधानसभा के लिए लोगो को जोड़ने के लिए नंबर जारी किया हैं आप पदाधिकारी पार्टी द्वारा जारी नंबर का पोस्टर सभी पंचायतों एवम शहरी क्षेत्रों में लगाएगी , आप नेता समीर खान ने बताया की छत्तीसगढ़ की जनता का जो दिल्ली सरकार के कामों को लेकर जो फीड बैक आ रहा हैं छत्तीसगढ़ की जनता भी अब दिल्ली जैसी सुविधाएं मांग कर रही हैं बस्तर के लोग भी इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को सरकार बनाएगी , इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की बस्तर के लोग पार्टी में बड़ी संख्या में प्रतिदिन जुड़े रहे हैं एवम आप में काम करना चाह रहे हैं आज के बैठक में जिला प्रभारी देवलाल नरेठी , प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक समीर खान, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष सुभम सिंह , पूर्व विधायक प्रत्याशी बस्तर जगमोहन बघेल, युवा नेता मोहसिन खान, विधानसभा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, युवा विंग संगठन मंत्री ईश्वर कश्यप ,इमरान खान , संतोष विश्वकर्मा , कुंदन निषाद एवम बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।