रायपुर 06 अप्रैल 2022/ शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर ने आयोजित तथा प्रस्तावित धरना प्रदर्शनों के बारे में भी जानकारी लेकर अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने रायपुर में ट्रेफिक समस्या को देखते हुए धरनास्थल चयन करने के ांबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले शोभायात्रा, झांकी, धरना, प्रदर्शन एवं रैलियों के दौरान संभावित ट्रैफिक समस्या पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से एक- दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखने कहा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानून और व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।
Related posts:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार पर आ रही व...
संवरेंगे बिगड़े बांस के वन,,चार वर्षों में 01 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबा में बिगड़े बांस वनों का सुधार,...
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की सौजन्य मुलाकात की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ।