आज 4 सितम्बर को महंगाई के मामले में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करने जा रही है। जहां एक और गैर भाजपा शासित राज्यों में महंगाई को लेकर केंद्र को कोसने का काम हो रहा है मोदी सरकार को तुगलक बाज और हिटलर शाही रवैया अपनाने के लिए कांग्रेसी कोस रहे वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य में भी महंगाई को लेकर राजनीति तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी के नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि
भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार तब तक नहीं है,जब तक केंद्र सरकार के बराबर डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र के बराबर कटौती नहीं कर देते।
2021 और 2022 दोनों को मिलाकर केंद्र ने डीजल का दाम 17 रुपया और पेट्रोल का दाम 14 रुपया 50 पैसा घटाया।
वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में डीजल का दाम मात्र 1 रुपया 45 पैसा और पेट्रोल का दाम मात्र 90 पैसा ही घटाया है।
डीजल-पेट्रोल पर राज्य सरकारें भी टैक्स लेती हैं,इसलिये भूपेश बघेल को केंद्र के बराबर अर्थात् डीजल पर 15 रुपया 55 पैसे और पेट्रोल पर 13 रुपये 60 पैसे की अतिरिक्त कटौती तत्काल करनी चाहिये।इसके बिना भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
कांग्रेस को महंगाई पर प्रदर्शन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं,, प्रदेश में खुद भूपेश बघेल की सरकार है महँगाई की जिम्मेदार-भाजपा प्रवक्ता ओ पी चौधरी
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत 8 से 13 अगस्त तक रहेंगे सरगुजा दौरे पर, विश्व आदिवासी दिवस सहित अन्य कार्य...
लिंगोदेव पथ में बाईक रैली का हुआ आयोजन’बस्तर मे नये विकास और शांति का प्रतीक बनेगा ’लिंगोदेव पथ’- मं...
डब्ल्यू.आर.एस. दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर, रावण का पुतला बनना शुरू,,,इस बार 102 फीट के रावण, ...