रायपुर ..भोजपुरी समाज के गौरव अखिलेश सिंह जी के होनहार ८.वर्षीय सुपुत्र आदित्य राजे सिंह को श्री फोर्ट आडोटेरियम दिल्ली में भारत सरकार के ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते दवारा विराट सम्मान पर्यावरण संरक्षण अवं संवर्धन हेतु व योगा के छेत्र में किये जा रहे निरंतर कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ..हमारे बीच समाज का होनहार बालक अपनी महान लगन अपने बेहतरीन प्रयासो से अनवरत योगा अवं पर्यावरन को बढ़ावा देने के साथ साथ सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा इस होनहार को ३.सितम्बर को दिल्ली में सम्मानित किया गया जो की भोजपुरी समाज के लिए एक गर्व की बात है ….