9 अक्टूबर को एफएफडब्ल्यू रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन, रेसलर्स आजमाएंगे अपना ज़ोर,,,,

Raipur छत्तीसगढ़ के इतिहास में भारत का सबसे बडा रेसलिंग महासंग्राम एफएफडब्ल्यू का आयोजन 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रायपुर के इनडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब रायपुर में होगा। जिसमे देश विदेश के जाने माने रेसलर्स जीतने के लिए अपना ज़ोर आज़माते दिखाई देंगे। इस फाइट में अपको टेबल, चेयर, ट्यूबलाईट, हॉकी,डन्डे जैसे प्राप्स का इस्तेमाल देखने को मिलेगा।
बता दे, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम भूपेश बघेल, और महापौर एजाज ढेबर शामिल होंगे साथ ही साथ बालीवुड से फिटनेस आइकोन साहिल खान भी इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र शहर वसियों के लिए बना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *