खाने की गुणवत्ता में कमी देख नाराज हुए श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर व शारिक रईस खान ,,,,

रायपुर – छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य द्वय मनोज सिंह ठाकुर और शारिक रईस खान द्वारा श्रमिकों के हित में श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद जी के निर्देशानुसार संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शहीद वीर नारायण श्रम अन्न योजना( श्रम विभाग ) के तहत दिए दिए जा रहे, भोजन और सुविधाओं का आकस्मात निरीक्षण करने तेलीबांधा स्थित श्रम अन्न योजना केंद्र और गांधी चौक स्थित केंद्र पहुंचे जहां तेलीबांधा में निरीक्षण में पाया गया की दाल पतली थी सब्जी में स्वाद नहीं था तेल भरा हुआ था वहां के श्रमिकों ने भी खाना की गुणवत्ता में कमी की शिकायत किये, जिस पर सदस्यों ने स्वयं खाना खाकर भी देखा जिस पर दाल पतली व खाने की गुणवत्ता में कमी पाया गया जिस पर सदस्य गणों ने नाराजगी जताते हुए खाने की गुणवत्ता में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए साथ ही दोबारा ऐसी शिकायत ना मिले इसके लिए कड़ी चेतावनी दिए, साथ ही निरीक्षण में पाया गया की श्रमिकों की बैठने के लिए चटाई की व्यवस्था केंद्र संचालकों द्वारा नहीं की गई थी जिससे जमीन पर बैठकर उनको भोजन करना पड़ा रहा है,जिस पर श्रम कल्याण मंडल के सदस्य गणों ने तत्काल इन कमियों को पूरा करने का निर्देश केंद्र उपस्थित कर्मचारी को दिया उसके उपरांत गांधी चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना केंद्र के निरीक्षण में भी पाया की दाल पतली है और खानें की गुणवत्ता में कमी है साथ ही वहां काफी गंदगी पाई गई जिसे भी तत्काल सुधारने का निर्देश श्रम कल्याण मंडल के सदस्यों द्वारा दिया गया निरीक्षण में श्रम कल्याण मंडल के निरीक्षक प्रमोद रावत साथ में रहे, दरअसल शहीद वीर नारायण श्रम कल्याण योजना के तहत ₹5 व 10₹ में कार्ड धारी श्रमिकों को भोजन देने का प्रावधान है इसमें ₹5 -10₹ तो श्रमिक से लिए जाते हैं परंतु बांकीं का भुगतान छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग करता है अर्थात भोजन केंद्र संचालक को दाल भात सब्जी और अचार के बदले जीएसटी मिलाकर ₹56 भुगतान प्राप्त होता है, निरीक्षण में जो कमियां तथा शिकायत पाई गई है उसकी रिपोर्ट मंडल के अध्यक्ष माननीय शफी अहमद को दिया जाएगा इस बात की जानकारी श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *