रायपुर- पंडित यदुवंशमणि त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की रायपुर में प्रथम बार बाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा ये भी बताया की छत्तीसगढ राज्य शास्त्रों में कौशल प्रदेश के रूप में वर्णित है जो की मां कौशल्या की शास्त्र वर्णित एवं वर्तमान में प्रकट मायका एवम प्रभु श्री राम का ननिहाल है इसलिए श्री
बाल्मीकि रामायण की वेद तुल्य ही प्रतिष्ठा है। अयोध्या से महाराज स्वामी विद्याभास्कार एक ऐसे कथा वाचक है जो धाराप्रवाह संस्कृत में बाल्मीकि रामायण कथा बोलने का ज्ञान रखते हैं। कथा का आयोजन श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर, संगवारी विधायक विश्रामगृह के सामने लगातार दस दिनों तक कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमे राम दरबार की भव्यता की झांकी देखने लायक रहेगी और हवन अनुष्ठान भी लगातार प्रखंड पंडितों द्वारा होता रहेगा। संरक्षक मंडल के सदस्य अखिलेश सिंह ने बताया की भोग भंडारा प्रसाद की व्यवस्था आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया है। संचालक मंडल के सदस्य अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बाल्मीकि रामायण कथा में लाखो की संख्या महिलाएं, बच्चे में और भक्त जनों की आने की संभावना है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है साथ पार्किंग को लेकर निजी सुरक्षा एजेंसी से संपर्क किया जा चुका है। कथा के वरिष्ठ सरक्षक ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा विद्या भास्कर का मंच पर स्वागत करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उपस्थित संत चरण महामंडलेश्वर राजेश्वरी महंत श्री राम सुंदर दास महाराज, डॉ इंदु भवानंद महाराज श्री शंकराचार्य आश्रम, डॉ श्री युधिष्ठिर लाल महाराज नवम पीठाधीश्वर पूज्य श्री सदानी दरबार, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज तीर्थराज प्रयाग इस कथा प्रवचन में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तथा मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय करणी सेना विरेन्द्र सिह तोमर, परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अजय नाथ तिवारी,विनय भार्गव गवला मिष्ठान, जेपी सिह, आखिलेश सिह, अनिल सिंह ,डी के शर्मा ,प्रदीप द्विवेदी प्रेस वार्ता मे उपस्थित थे ।
श्रीमद् बाल्मीकि रामायण कथा 28 नवंबर से प्रारंभ,,पहली बार हो रही है ऐसी विरली कथा ,,,,
स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देने हेतु प्रत्येक जिले के लिए निर्धा...
भारत - आस्ट्रेलिया टी20 मैच की टिकटें आज से ऑनलाइन,शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय...
रायगढ़ में 1 से 3 जून तक होगा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव,,रामकथा में होते हैं जीवन के विविध रूपों के दर...