अम्बिकापुर – मैनपाट के दूरस्थ क्षेत्र पैगा निवासी मरहा एक्का उम्र – 68 की इलाज के दौरान मिशन अस्पताल अम्बिकापुर में मृत्यु हो गई, देर रात होने के कारण तथा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें शव ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसकी सूचना सीतापुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को, मैनपाट के गौ सेवा आयोग सदस्य श्री अटल यादव एवं सीतापुर विधायक प्रतिनिधि व उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन ने दी, जानकारी मिलते ही मंत्री श्री भगत तत्काल मिशन अस्पताल पहुँचे और परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की तथा शव को मैनपाट ले जाने के लिए एम्बुलेंस सहित परिजनों के लिए वाहन एवं अन्य सारी सुविधायें का बंदोबस्त कराया व उनको अलविदा कहा।
ये कोई पहला किस्सा नही है, अक्सर मंत्री अमरजीत भगत अक्सर ऐसे कार्यों में अग्रणी नजर आते है, ऑन द स्पॉट पहुँचकर समस्या हल करते नजर आते है, कोरोनाकाल में भी क्षेत्रवासियों के लिए सारी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें हरसम्भव मदद उपलब्ध कराया था।