रायपुर
देश में इन दिनों राष्ट्रवाद की भावना जगह-जगह पर अनेक निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भी वृहद स्तर पर जागृत होती दिखाई दे रही है। कई जगहों पर होते आयोजनों में अब सीधे तौर पर राष्ट्रवाद के लिए संकल्प लेने और विधर्मियों से लोहा लेने का संकल्प अनेक लोग लेते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा नजर आया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में…जहां भारतीय जनता पार्टी से जुड़े शशांक रजक नामक व्यक्ति ने अपने जन्मदिवस पर विधर्मियों को सबक सिखाने, धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ने, गौ माता की सेवा करने का संकल्प लिया है। उनके संकल्प के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवा भी मौजूद रहे।
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को रायपुर के सुंदर नगर क्षेत्र में एक उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान रामकुंड स्थित मंदिर के महंत आचार्य वेदप्रकाश, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अनेक स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं और युवा मौजूद रहे। उत्सव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता शशांक रजक का जन्म दिवस मनाया गया। ऐसे में जब उनसे मीडिया कर्मियों ने उनके संकल्प को लेकर पूछा उन्होंने कहा कि ‘हम राष्ट्रवादी हैं…भारत माता के बेटे हैं और इसलिए अपने इस जन्मदिवस पर मैं संकल्प लेता हूं कि भारत मां के खिलाफ़ जहर उगलने, भारत की स्वर्णिम परंपराओं के विरुद्ध कहने वालों का मैं सदा प्रतिकार करूंगा।’
उन्होंने कहा कि देश के हालात आप देख ही रहे हैं।
लव जिहादी रुपी राक्षसों, हमारे भोले भाले स्थानीय लोगों को धर्मांतरण के मकड़जाल में फंसाने वालों का विरोध सदैव पूरी प्रबलता और पुरजोर तरीके से किया जाएगा। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ तस्करी जैसे मुद्दों पर मैं हमेशा आगे रहकर अपने समाज, अपने राष्ट्र को सदैव सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करूंगा।
इस दौरान धर्मांतरण कराने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए शशांक रजक ने कहा कि भोलेभाले हिंदुओं को साजिशों का शिकार बनाकर धर्मांतरण का हो शिकार बना रहे हैं, वो सुधर जाएं, वरना परिणाम बहुत बुरा होगा।