गायत्री परिवार का प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक,,,,5000 से अधिक महिलाएं करेंगी शिरकत ,,,,,

गायत्री परिवार का प्रतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर आयोजित
रायपुर गायत्री परिवार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर महिलाओं को शशक्त बनाने हेतु किया जा रहा है जो 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित रहेगी। गायत्री परिवार की प्रमुख

शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैल दीदी का आगमन होने जा रहा है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, झारखंड और बिहार से लगभग 5000 से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी। नारी सशक्तिकरण क्षेत्र में वृहत स्तर पर पूरे भारत में प्रथम आयोजन रायपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक आदर्श वर्मा एवं नारी जागरण अभियान की प्रांत प्रभारी डॉ. कुन्ती साहू ने बताया कि इस शिविर में गायत्री परिवार की प्रमुख व शांतिकुंज हरिद्वार की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैल बाला पंड्या जीजी शिविरार्थियों को मार्गदर्शन व विशेष संदेश देंगी। इसी शिविर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से आदरणीय शेफाली दीदी नारी जागरण अभियान व डॉ चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर अपना संदेश प्रदान करेंगे। इस आयोजन को लेकर गायत्री परिवार की महिला मंडल द्वारा प्रदेश के सभी ब्लॉकों / जिलों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। और साथ ही इसकी तैयारियां भी वृहत स्तर पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *