रायपुर/भिलाई 3/1/2023,,,,छत्तीसगढ़ की जनता के चहेते कका भूपेश बघेल अब दादा बन गए हैं उनके घर में आज खुशियों वाली किलकारी गूंजी। इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में मुख्यमंत्री की बहू ने पुत्र को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में इस ख़ुशख़बरी को साझा की है.अपने ट्वीटर में लिखा कि ” मैं दादा बन गया”
जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीबन 10 बजे बेटे को जन्म दिया है. डॉ. नम्रता की निगरानी में मां-बेटे की देखभाल की जा रही है. बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी और पहली संतान से फोटो में बहुत खुश नजर आ रहे हैं।