रायपुर,,,,यादव ठेठवार समाज रायपुर राज द्वारा वार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा का आयोजन हेतू रायपुरा मुखयालय भवन में बैठक आयोजित किया गया जिसमें 15 जनवरी शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा जनसंवाद के आयोजन हेतू व्यवस्था एवं कार्यप्रभार हेतू बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें यादव ठेठवार समाज रायपुर राज के अध्यक्ष श्री संतोष यदु महासचिव श्री मनी राम यदु द्वारा होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं ठेठवार सभा जनसंवाद कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया गया। जिसकें उपरांत कार्यक्रम प्रभारी श्री हरी राम यदु एवं श्री शशीकांत यदु द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कार्य प्रभार विचार एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किये तत्पश्चात विभिन्न कार्यो के प्रभार नियुक्त किये गये। कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतू समस्त राज पार के पदाधिकारीगण अपने- अपने स्तर पर प्रयासरत एवं अथक मेहनत कर रहे है जिसकी सराहना करते हुए रायपुर राज के अध्यक्ष श्री संतोष यदु ने बताया कि यादव ठेठवार समाज रायपुर राज इस भव्य कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश के स्वाजातियबन्धु को आमंत्रित किया गया है। वार्षिक समारोह के साथ पहली बार विशाल रूप में सामजिक जनसंवाद ठेठवार सभा का आयोजन हो रहा है जिसमें खुले रूप में सामाजिक रीति-नीति संस्कृंति संगठन एवं शासकीय योजनाओं पर सवाल जवाब एवं परिचर्चा होगी। इस कार्यक्रम में समाज प्रमुख के साथ हमारे प्रदेश के गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी, केबिनेट मंत्री मा. श्री शिव डहरिया जी, संसदीय सचिव मा श्री द्वारिकाधीश यादव जी, संसदीय सचिव मा. श्री विकास उपाध्याय जी, पूर्व महापौर व सांसद मा. श्री मधुसुदन यादव जी, महापौर रायपुर मा. श्रीमान ऐजाज ढेबर जी, प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज राजिम महासभा मा. श्री गुलेन्द्र यादव जी, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग माननीया श्रीमति शालिनी यादव जी, अध्यक्ष छ.ग.भवन सन्निनर्माण मंडल मा. श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी सभापति नगर निगम रायपुर मा. श्री राजेश यादव जी पूर्व महापौर बिरगांव नगर निगम माननीया श्रीमती अंबिका यदु जी, अध्यक्ष नगर पंचायत मंदीर हसौद मा. श्री ओमप्रकाश यादव जी पूर्व महापौर मा. किशून यदु जी, सदस्य पुलिस जवाबदेही प्रकोष्ठ श्रीमती रामकली यादव जी, प्रांतिय संयोजक मा श्री कमल वर्मा जी अध्यक्ष जोन क्रमांक-6 रायपुर श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव जी प्रांताध्यक्ष महीला प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज छ.ग. माननीया श्रीमती ललिता यदु जी प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज छ.ग. मा श्रीमान परमानंद यादव जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेगे। यादव ठेठवार समाज रायपुर राज की ओर से महासचिव श्री मनी राम यदु जी समस्त राजपार के स्वाजातीयों को वार्षिक अधिवेशन एवं ठेठवार सभा जनसंवाद कार्यक्रम में आंमत्रीत हेतु अपील किये है।