प्रकृति की ओर सोसायटी के द्वारा आयोजित फूल प्रदर्शनी का समापन,,, उद्यानिकी विभाग की ओर से राज्य के 19 जिलों के कृषकों ने प्रतियोगिता मैं सहभागिता की,,,


रायपुर,, प्रकृति को सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा सचिव मोहन वार्ल्यानी ने जानकारी दी कि आज समापन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव कुमार डेहरिया जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के लिए किसानों के लिए ऐसी योजना बन रही है जो प्रकृति का संरक्षण करेगी। उन्होंने स्टाल से खेत में काम आने वाले फावड़ा, घमेला , अन्य औजार खरीदे। सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बहुत-बहुत बधाइयां दी। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय विशेष अतिथि श्री वी के चतुर्वेदी जी संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग , श्री प्रदीप टंडन अध्यक्ष जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, श्री मनोज अंबस्थ, संयुक्त संचालक, उद्यानिकी विभाग के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। स्वागत भाषण दलजीत बग्गा एवं आभार मोहन वर्ल्यानी मंच संचालन शिल्पा नाहर ने किया।
उद्यानिकी विभाग की ओर से राज्य के 19 जिलों के कृषकों ने प्रतियोगिता मैं सहभागिता की जिसमें 4797 फल फूल सब्जी एवं सरक्षित उत्पाद के प्रादर्श के प्रदर्शनों का प्रदर्शन हुआ कुल 112 पर्दशो को पुरस्कृत किया गया जिसमें 25 फल 52सब्जी 26 पुष्प एवं 10 सरक्षित पदार्थों के प्रदर्श सम्मिलित हैं। प्रथम पुरस्कार 58 द्वितीय पुरस्कार 44 सांत्वना पुरस्कार 10 को प्राप्त हुआ। सर्वाधिक 22 पुरस्कार जिला रायपुर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान 15 पुरस्कार के साथ सरगुजा तथा 10 पुरस्कार के साथ धमतरी स्थान रहा। उधानिकी प्रदर्शनी अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहा प्रदर्शनी में आए जनों को एक ही छत के नीचे प्रतियोगिता प्रदर्शनी देखने को मिला साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के सब्जी फलों एवं पुष्पों के अच्छे किस्म के बीज एवं पौधे खाद दवा एवं कृषि उपकरण का विक्रय किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी संस्थाओं अधिकारी कर्मचारी मीडिया टेंट इलेक्ट्रिशियन भोजन पुलिस प्रशासन उद्यानिकी विभाग जिंदल स्टील नगर निगम छत्तीसगढ़ शासन को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *