रायपुर। दिनेश सोनी प्रोडक्शन की फिल्म “झीरम घाटी” की शूटिंग बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ में होगी। डी-सोनी प्रोडक्शन की फिल्म झीरम घाटी की शूटिंग प्रदेश के विभिन्न लोकेशन में की जायेंगी। आज रायपुर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में निर्देशक दिनेश सोनी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता दिनानाथ काशी एवं मिरदुला सिंह है, इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोड्यूशर राहूल श्रीवास्तव एवं इस फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी है। इस फिल्म के संबंध में निर्देशक दिनेश सोनी ने बताया कि हमारा देश भारत जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का देश है। पूरी दुनिया में भारत अनेकता में एकता का मिशाल कायम करती है, जहाँ अलग-अल धर्म समप्रदाय, जाति, भाषा के 135 करोड़ से ज्यादा लोग निवास करते है उस देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। दुनिया के सबसे ब लोकतंत्र भारत में अलग-अलग वाद के लोगों के द्वारा हिंसा का ताडं करके देश को अस्थिर करने एवं राष्ट्र की एकता और अखण्डता व तोइने का प्रयास किया जाता है। जो देशहित में अच्छा नहीं है। फिल्म झीरम घाटी के निर्देशक दिनेश सोनी ने यह भी बता कि हिंसा चाहे किसी के द्वारा किसी भी रूप में किया जायें, वह देश समाज के लिए अच्छा नहीं होता है, इससे हमारी मानवता शर्मसार होती इसलिए हिसा नहीं करनी चाहिए। दिनेश सोनी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरक द्वारा फिल्म विकास निगम का गठन कर अब 327 एकड़ भूमि में फिल्म सिटी बनाने का कार्य जो कर रही है। सिनेमा के क्षेत्र में एक नई शुरूवात है। इससे न सिर्फ भारत बल्कि विश्व सिनेमा में भी प्रदेश का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हुई है । इसलिए हिंसा नहीं बल्कि फिल्म की तरह ही इसे बनाया जाएगा