भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चंद्राकर का ऐतिहासिक स्वागत आज 31 को शाम 04 बजे रायपुर एयरपोर्ट में – – प्रदेश प्रवक्ता दास

रायपुर/ छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश मुख्यालय – राजीव भवन रायपुर से विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी – पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता दास ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी , जो काँग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांध साथ भारत यात्रा कर 31 जनवरी 2023 को शाम 4.00 बजे रायपुर एयर पोर्ट पहुंचेंगे – हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी OBC के सभी छत्तीसगढ़ वासियों व साथियों को महत्वपूर्ण सूचना दी जाती है आप सभी लोग अपने अपने संगठन के मुखिया व अपने अपने ईस्ट- मित्रो साथियों सहित अधिक से अधिक संख्या में **डॉ चौलेश्वर जी के स्वागत के लिये ** रायपुर एयर पोर्ट पहुंचे , प्रदेश प्रवक्ता दास ने अपील करते हुये कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर का स्वागत ऐतिहासिक होना चाहियें जिसके लिये खासकर हम सभी OBC के प्रदेश पदाधिकारी , जिला अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी , ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक पदाधिकारीओ व काँग्रेस के साथियों से अपील हैं ,अधिक से अधिक संख्या में एयरपोर्ट पहुंच कर ऐतिहासिक स्वागत का साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *