0 1971 की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “घर-द्वार “के निर्माता निर्देशक स्व. विजय पांडेय की स्मृति में आयोजन
रायपुर…शहर की प्रशिद्ध संगीत संस्था स्वर सप्तक द्वारा आगामी 19 फरवरी से प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन गुजरे जमाने के जाने -माने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म घर-द्वार के निर्माता निर्देशक
भनपुरी नरेश स्व.विजय पांडेय जेके फिल्म्स की शानदार प्रस्तुति “संगी सुर- ताल के ” छत्तीसगढ़ी गीत संगीत पर आधारित, गायन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19 फरवरी से फाइनल राउंड 25 को विजेताओ के घोषणा कर साथ समाप्त होगा |
स्वर सप्तक संस्था के प्रमुख उदय दास ने जानकारी दी कि सामाजिक एवम सांस्कृतिक संगीत की छेत्र मे नवोदित प्रतिभाओं को मंच देना एवं उनकी संगीत साधना को निखारना व उन्हें सम्मानित करना ही संस्था मुख्य उद्देश्य हैं आगे बताया कि आयोजन का श्रीगणेश 19 फरवरी रविवार को स्थानी प्रेस क्लब से 2 वर्गो में ऑडिशन के माध्यम से प्रतियोगियो का चयन किया जावेगा 2 केटेगरी में में चयन की प्रक्रिया होगी पहली केटेगरी में उम्र सीमा 15 वर्ष एवं 2 केटेगरी में 15 वर्ष सर ऊपर प्रतियोगीओ का सलेक्शन किया जावेगा
प्रतियोगिता 3 चरण में आयोजित की जावेगी रायपुर के अलावा राजनादगांव में 22 फरवरी व कोरबा में 25 फरवरी को ऑडिशन होगा
प्रतियोगिता में एंट्री फीस 500 रुपये रखी गई संगीत प्रतियोगिता का फाइनल रायपुर ने 12 मार्च को होगा